Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरआईएएस बीडीओ काव्या सी ने 51 बच्चों का कराया अन्नप्राशन अनुपूरक पोषाहार...

आईएएस बीडीओ काव्या सी ने 51 बच्चों का कराया अन्नप्राशन अनुपूरक पोषाहार कार्यशाला व अन्नप्राशन समारोह का हुआ आयोजन

मसौली, बाराबंकी- सोमवार को ब्लाक सभागार मे आयोजित अनुपूरक पोषाहार कार्यशाला व अन्नप्राशन समारोह मे 6 माह की उम्र पार करने वाले 51 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया तथा आई ए इस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी एव ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने बच्चों को पूरक आहार नियमित एवं समय से खिलाने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित किया।
दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए जवाईंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी ने कहा कि कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए पोषण अभियान बहुत जरूरी है क्योकि बच्चों के शारीरिक और मानिसिक विकास के लिए ऊपरी आहार से ही कुपोषण से बचाया जा सकता हे उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि कुपोषित बच्चों का सही आकलन करके सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उन तक पहुंचाए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकार ने महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जो संकल्प लिया है उसे साकार करना सभी की जिम्मेदारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रथम गुरु होती है। उसका स्थान समाज में सबसे महत्वपूर्ण है।
ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने कहा कि शरीर के लिए आवश्यक सन्तुलित आहार लम्बे समय तक नहीं मिलना ही कुपोषण है। कुपोषण के कारण बच्चों और महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे वे आसानी से कई तरह की बीमारियों के शिकार बन जाती है जिसके लिए कुपोषण की जानकारियाँ होना अत्यन्त जरूरी है। कुपोषण प्रायरू पर्याप्त सन्तुलित अहार के आभाव में होता है। बच्चों और स्त्रियों के अधिकांश रोगों की जड़ में कुपोषण ही होता है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव ने कार्यक्रम में किशोरी बच्चियों के शरीर में होने वाले परिवर्तन और उनके स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में देखरेख और नवजात शिशु के स्वास्थ्य के देखरेख और पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न गांवो से आये 51 बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया।
 इस मौके पर मुख्य सेविका निहारिका ,रेनू सिंह ,भावना राणा, सरोज, रेनू वर्मा, एवं प्रधान लिपिक सरस्वती सहित भारी संख्या मे आयी महिलाएं एव आँगनवाड़ी कर्मी मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular