Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबर क्राइम ब्रांच एवीटी हथीन की सूझबूझ व समन्वय बदौलत SWAT टीम मथुरा...

 क्राइम ब्रांच एवीटी हथीन की सूझबूझ व समन्वय बदौलत SWAT टीम मथुरा ने मुठभेड उपरांत तीन लुटेरों को दबोचा

पलवल – पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे क्राइम ब्रांच एवीटी हथीन की सूझबूझ व समन्वय बदौलत SWAT टीम मथुरा ने मुठभेड उपरांत तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्हें जल्द ही पलवल पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा। क्राइम ब्रांच एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में रणबीर निवासी मथुरा ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में ड्राइवर लगा हुआ है जो दिनांक 28- 12- 24 को सुबह कंपनी से पिकअप में कंपनी का माल भरकर कुंडली व बागपत लेकर गया था वापसी में शाम के समय K.M.P रोड बादली कट के पास उसे तीन चार नौजवान व्यक्तियों ने रोका और बताया कि उन्हें होडल मथुरा जाना है मदद के नाते उसने उन्हें गाडी में बैठा लिया जिन्होंने पलवल के निकट KMP रोड पर पेशाब करने का बहाना बनाकर गाड़ी को रुकवा लिया और देशी कट्टा हथियार के बल पर उसका फोन, दो हजार रुपये लूट लिया व बंधक बनाकर KMP रोड से नीचे साइड में फेंक पिकअप लूट ले गए। उसने मदद के लिए जिसे भी रोकना चाहा परंतु अंधेरे के कारण किसी ने नहीं रोका। कुछ देर बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आ गई और पेट्रोलिंग गाड़ी ने उसे हाथ-पैर बंधा देख लिया और रोककर हाथ-पैर खोले जिन्हे आपबीती बारे में बतलाया। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। प्रभारी एवीटी हथीन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए आरोपियों का पीछा किया गया लेकिन अधिक दूरी होने पर उनकी टीम ने गाड़ी की लोकेशन को SWAT टीम मथुरा अवगत करवाया गया जिन्हे मथुरा SWAT टीम ने क्रॉस फायरिंग करके काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी लखन आशीष एवं शकील के रूप में हुई है। जो मुठभेड में तीनों आरोपियों को गोली लगी है जिस पर थाना रिफाइनरी मथुरा अपनी कार्यवाही कर रही है। तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular