Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरजिला में हुआ ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त अखिल...

जिला में हुआ ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने दिलाई संविधान प्रस्तावना की शपथ

आज पलवल – में भारत देश के संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार की ओर से मनाए जा रहे ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय सामूहिक ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने इस अवसर पर जिला सचिवालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आमजन को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। हथीन व होडल प्रशासन की ओर से भी ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर संविधान की रक्षा और अनुपालना करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारे अधिकारों की रक्षा करता है। देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार देता है। संविधान से ही सभी नागरिकों के अधिकार संरक्षित है। यह अधिकार हमें कर्तव्यबोध भी करवाते हैं। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखनी चाहिए वही पलवल अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि भारत का संविधान एक लिखित दस्तावेज है, जो सरकार और उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और कर्तव्यों और नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है। इसे 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से भारत देश के संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वही इसी कड़ी में आज ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला के विभिन्न कार्यालयों, सरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों तथा स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, नगर परिषद आदि में भी मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम पलवल ज्योति, सीटीएम अप्रतिम, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular