Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल जिला पुलिस कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस...

पलवल जिला पुलिस कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कप्तान चंद्र मोहन, आईपीएस ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने/ कराने की दिलाई शपथ और कहा सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें

पलवल – जिला पुलिस कार्यालय पलवल के सभागार कक्ष में आज 24 जनवरी को 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में चंद्र मोहन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक पलवल ने पुलिस कर्मचारियों को निर्भीक होकर मतदान करने/कराने की शपथ दिलाई । उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। परंतु इस बार 25 जनवरी को राजपत्रित अवकाश होने के कारण आज मतदाता दिवस मनाया गया है । उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बना था तथा 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। सन 2011 में भारत सरकार ने चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखकर देश की स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक नागरिक को धर्म, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। पुलिस कप्तान द्वारा दिलाई गई शपथ : हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शपथ ग्रहण के अवसर पर ASP आयुष यादव,IPS उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल अनिल कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक पलवल मोहिंदर सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक होडल कुलदीप सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक हथीन, सुरेंद्र कुमार,उप-पुलिस अधीक्षक अपराध मनोज वर्मा तथा उप-पुलिस अधीक्षक CAW नरेंद्र कुमार सहित सभी प्रबन्धक थाना, चौकी प्रभारी, सीआईए/स्टाफ प्रभारी व सभी शाखा ईन्चार्ज कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular