Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपलवल जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला स्तर...

पलवल जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला स्तर पर सुशासन दिवस को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया

पलवल – जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला स्तर पर सुशासन दिवस को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान गुरुग्राम में आयोजित सुशासन दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के शुभ संदेश का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस वर्ष के सुशासन दिवस कार्यक्रम की थीम प्रशासन गांव की ओर रहा। इसके अलावा सुशासन दिवस पर आधारित लघु फिल्म का भी चित्रण दिखाया गया। पलवल जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह ने कहां की यह दिन न केवल इन महापुरुषों की जयंती के उपलक्ष्य में समर्पित है, बल्कि यह हमें एक बेहतर, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन का वायदा निभाने की याद भी दिलाता है। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है वह शासन प्रणाली, जो आम नागरिकों की भलाई के लिए कार्य करे। यह पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, सहभागिता और निष्पक्षता का प्रतीक है। एक ऐसा शासन जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करे। सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक होडल हरिंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करके किया।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, डीसी डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, एडीसी अखिल पिलानी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गुरुग्राम में आयोजित सुशासन दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के शुभ संदेश का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस वर्ष के सुशासन दिवस कार्यक्रम का थीम प्रशासन गांव की ओर रहा। इसके अलावा सुशासन दिवस पर आधारित लघु फिल्म का भी चित्रण दिखाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक होडल हरिंद्र सिंह में विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर सेवाएं प्रदान करने के लिए जिलास्तर पर पुरस्कार भी प्रदान किए, जिनमें प्रथम पुरस्कार पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र सहरावत व उनकी टीम, द्वितीय पुरस्कार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र देव आर्य व उनकी टीम तथा तृतीय पुरस्कार सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डीपी कुलश्रेष्ठ सहित उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular