Monday, August 25, 2025
spot_img

26.3 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल में साइबर ठगो पर ऑपरेशन प्रहार के तहत साइबर क्राइम थाना...

पलवल में साइबर ठगो पर ऑपरेशन प्रहार के तहत साइबर क्राइम थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इनाम जीतने के नाम पर व फर्जी क्रेडिट कार्ड जरिये ठगी के दो अलग-अलग मामलों में दो ठग गिरफ्तार

7 / 100 SEO Score

पलवल – पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे साइबर ठगो पर ऑपरेशन प्रहार के तहत इनाम जीतने के नाम पर व फर्जी क्रेडिट कार्ड जरिये ठगी के दो अलग-अलग मामलों में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो ठग आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी मामलों की जानकारी जुटाई जाएगी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार पहले मामले में गांव दीघोट निवासी किशन सिंह ने शिकायत में बताया कि 2 मार्च 2025 को वह अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रहे थे। एक सवाल के जवाब में कमेंट करने के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उन्होंने आईफोन 14 प्रो मैक्स,एक गोल्डन घड़ी/एक बैग जीता है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, ठगों ने इनाम की डिलीवरी के नाम पर अलग-अलग बहानों से कुल 25,350 रुपये ऐंठ लिए। पहले 450 रुपये बिल चार्ज के लिए मांगे गए, फिर 1950 रुपये जीएसटी के नाम पर लिए गए। इसके बाद 5000 रुपये फाइल चार्ज और 16,000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर ठग लिए। जब किशन सिंह इनाम लेने के लिए आगरा चौक पहुंचे, तो ठग ने खुद को फरीदाबाद में बताया। शक होने पर उन्होंने मामले की जानकारी अपने दोस्तों को दी, जिन्होंने इसे साइबर ठगी बताया। इसके बाद शिकायत 1930 हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई। इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करते हुए P/SI प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित जाँच इकाई ने साइबर तकनीकी का इस्तेमाल कर इस ठगी में शामिल गांव नीमका जिला नूँह निवासी ठग मौसम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से जांच इकाई ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। वहीं दूसरे मामले में हथीन के अकबरपुर नाटोल के रहने वाले रोशनलाल ने बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। उसके पास मोबाइल पर संदेश आया था कि उसके खाते से 8,931 रुपये निकल गए हैं। यह रुपये क्रेडिट कार्ड से निकाले गए हैं जबकि उसने कभी क्रेडिट कार्ड ही नहीं बनवाया था। वह तुरंत बैंक गया तो उसे पता चला कि उसका क्रेडिट कार्ड अप्रैल 2024 में बना है। इसके बाद उसने अपनी शिकायत साइबर थाना पुलिस में की। इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करते हुए ASI देवी सिंह के नेतृत्व में गठित जाँच इकाई ने साइबर तकनीकी का इस्तेमाल कर इस ठगी में शामिल गांव उटावड निवासी ठग आलिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से जांच इकाई ने चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने यूट्यूब के जरिए फर्जी सिम का इस्तेमाल कर ऑनलाइन फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाना सीख वारदात को अंजाम देना बतलाया। प्रभारी थाना ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा रिमांड के दौरान आरोपीयों द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी। इन नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

7 / 100 SEO Score
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular