Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल मैं विवाह के केवल 7 दिन के भीतर विवाहिता की मौत...

पलवल मैं विवाह के केवल 7 दिन के भीतर विवाहिता की मौत के मामले ने न केवल परिजनों को बल्कि हर उस व्यक्ति को हिला कर रख दिया जिसे इस मामले की सूचना मिली है

पलवल – जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव मंडकोला की रहने वाली सपना बीएससी पास थी। परिवार ने बड़े लाडो के साथ उसे एक मार्च 2025 यानी कि आज से 7 दिन पहले होडल के रहने वाले गौतम से विवाह कर विदा किया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 27 फरवरी को 11 लाख रुपए के करीब राशि लड़के वालों को आरटीजीएस की गई। उसके बाद स्कॉर्पियो की मांग व अन्य मांगों को लेकर वह पहले ही परेशान थे। वही शुक्रवार का दिन उन पर कहर बनकर टूटा। जब उन्हें पता लगा कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। कहा यह जा रहा है की लड़की ने फांसी लगाकर जान दी। अब इन आरोपों को देखते हुए तो यह जांच का विषय है कि उसकी मौत का कारण क्या था और कैसे उसकी मौत हुई है। बहराल नागरिक अस्पताल पलवल में दोनों पक्षों के परिजन इस मामले को लेकर गर्माते नजर आए है। सपना के भाई ने मीडिया को बताया की बहन को विदा करने से पहले 11 लाख रुपए की मांग पूरी की और अब अन्य कई मांगे की जा रही थी। सपना के मामा जो पलवल के कोंडल गांव से हैं। वह भी बड़े दुखी हृदय से न्याय की मांग करते नजर आए। दुखद पहलू तो यह भी है कि जिस बेटी को मां-बाप ने इतना पढ़ा लिखाकर उसकी खुशियों को झोली में डाल उसे विदा किया। आज उन्हें होने वाले दर्द का एहसास शायद ही कोई कर पाएगा।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular