Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरविश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हुआ नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच व...

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हुआ नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*खेल मंत्री गौरव गौतम की माता रतन देवी ने किया शिविर का शुभारंभ

पलवल – पलवल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) भारत सरकार का उपक्रम की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत  सामुदायिक केंद्र हुड्डा सेक्टर-2 पलवल में नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की माता रतन देवी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए स्वयं ने भी स्वास्थ्य जांच करवाते हुए शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही जीवन का मूल आधार है। स्वस्थ शरीर के लिए शारीरिक परिश्रम के साथ-साथ खानपान भी सही रखें। नियमित रूप से सुबह-सुबह योग और व्यायाम करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप कराएं। जिससे होने वाली बीमारियों का पहले ही पता चल सके और बीमारियों का समय पर इलाज किया जा सके।
वही रतन देवी ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बिमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है। आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल की ओर से नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करके बहुत ही नेक व पुण्य का कार्य किया गया है। इस मौके पर जरूरतमंद व्यक्तियों ने बढ़ चढक़र शिविर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य जांच कराई।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular