Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

HomeराजनीतिBJP को लगाने पलिता जम्मू कश्मीर में अकेली चुनाव लड़ेगी RLD

BJP को लगाने पलिता जम्मू कश्मीर में अकेली चुनाव लड़ेगी RLD

केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल पार्टी केंद्र और यूपी सरकार में एनडीए की सहयोगी है. दोनों ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था लेकिन, अब आरएलडी आने वाले चुनाव में बीजेपी को झटका देने की तैयारी कर चुकी है. जल्द ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव वाले हैं, इस चुनाव में रालोद की भी एंट्री हो गई है. रालोद यहां अकेले चुनाव लड़ेगी.

जम्मू कश्मीर के चुनाव में रालोद ने बीजेपी ने अपनी राहें अलग कर ही है. माना जा रहा है कि रालोद 15-20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके लिए पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने 23 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

इनमें पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, यूपी में रालोद के दोनों सांसद चंदन चौहान और राजकुमार सांगवान के साथ छपरौली सीट से विधायक का नाम भी शामिल हैं. 

जम्मू कश्मीर में ताल ठोकेगी रालोद


रालोद महासचिव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हमारा किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. हमारी पार्टी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी. रालोद की नजर उन सीटों पर है जहां ओबीसी और पिछड़े वर्ग के मतदाता ज्यादा संख्या हैं. इसके साथ ही पार्टी की नजर यहां के मुस्लिम वोट बैंक पर भी टिकी है. राष्ट्रीय लोकदल की एंट्री के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा. 

जम्मू कश्मीर में एक तरह जहां कांग्रेस उमर अब्दुल्ला की पार्टी एनसी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. वहीं महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मैदान में ताल ठोंक रही है. ऐसे में रालोद की एंट्री से चुनावी जंग और तीखी हो जाएगी. 

लम्बे समय बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव-

10 साल बाद जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. इसी तरह दूसरे चरण जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी. तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular