कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए अधिकारियों ने किया सभी तैयारियों का निरीक्षण

करीब एक सप्ताह बाद जनपद शामली की सड़कों से गुजरने वाली कावड़ यात्रा को स कुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शामली जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड मार्ग का किया निरीक्षण करके अपने अधीनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

संभवतः आगामी 11 जुलाई 2025 से शामली जिले की सड़कों से कावड़ यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। गुरुवार को शामली जिलाधिकारी अरविंद चौहान एवं पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम आदि के द्वारा आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया । इस दौरान दोनो अधिकारीयों द्वारा कांवड यात्रियो के लिये कांवड मार्ग पर सुविधाओं के सम्बन्ध में अधिनस्थो से जानकारी ली गयी तथा अधीनस्थो को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये ।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी शामली विनय भदौरिया, क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्या, क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र कुमार यादव व सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here