निगम ने हलालपुर में कब्जा मुक्त करायी एक करोड़ की भूमि,जेसीबी की मदद से पिलरों सहित अवैध निर्माण किया ध्वस्त

सहारनपुर। नगर निगम ने आज हलालपुर में कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से जोहड़ की भूमि पर किये जा रहे कब्जे को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बताया गया है सहारनपुर-चिलकाना रोड पर हलालपुर में सड़क किनारे स्थित सबसे बड़ा जोहड़ आकर्षण का केंद्र हैं।

यह जोहड़ खसरा नंबर 240, 241 और 228 में करीब तीन हेक्टेयर भूमि पर फैला है। इस जोहड़ का महत्व इस बात से आंका जा सकता है कि प्रवासी पक्षी भी यहां आकर अपना डेरा डालते हैं और जल विहार करते है। इस जोहड़ का एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत नगर निगम सौंदर्यीकरण कर रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here