Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeसहारनपुरबाइक के नीचे दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका

बाइक के नीचे दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका

सहारनपुर के नानौता क्षेत्र के माधोपुर-अत्तेपुर रजबहे की पटरी पर शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव बाइक के नीचे दबा मिला। मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी 30 वर्षीय तोशिफ पुत्र जाबिर के रूप में हुई है, जो क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के अनुसार, तोशिफ शुक्रवार रात से ही लापता था। शनिवार सुबह ग्रामीणों को रजबहे की पटरी पर एक बाइक के नीचे दबा हुआ शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि तोशिफ भट्ठे पर ईंट निकासी का काम करता था और रोजाना की तरह शुक्रवार को भी काम पर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह इस दर्दनाक हादसे की खबर मिली।

मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना है या किसी साजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और आसपास के इलाके में घटना को लेकर दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।

थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular