ग्रामीण आंचल सिवाहा की बेटी प्रियंशी सोनी को मैढ़ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला समिति ने किया सम्मानित।

10 / 100 SEO Score

कालका (हरियाणा) — गांव सिवाहा की बेटी एवं आर्य कन्या गुरूकुल मोरमाजरा की नौंवीं कक्षा की होनहार छात्रा प्रियंशी सोनी को मैढ़ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला समिति रामराये ने महाराजा अजमीढ़ विशेष सम्मान से अलंकृत किया। जींद में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में मैढ़ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला समिति रामराये की ओर से सचिव एवं लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ, सह-सचिव राजेन्द्र सोनी, सक्रिय सदस्य संजीव कुमार, ताराचंद सोनी, शुभम, डा सिमरन सोनी ने ग्रामीण परिवेश की गरीब छात्रा प्रियंशी को आठवीं कक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर यह सम्मान दिया।

सम्मान पाकर प्रियंशी उत्साहित नजर आई। उन्होंने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढे़गी और वे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होगें। उन्होंने कहा कि समिति ने उन्हें सम्मान देकर लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। सहसचिव राजेन्द्र सोनी एवं सक्रिय सदस्य संजीव ने प्रियंशी की पढा़ई की तारीफ करते हुए आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में और अधिक अंक लेने का प्रयास करेंगी और अपने मातापिता, स्कूल एवं गांव समेत क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। प्रियंशी का सपना वैज्ञानिक या डाक्टर बनने का है जो पूरी मेहनत व लगन से अच्छे अंकों के साथ पढा़ई करके पूरा करने का भरसक प्रयत्न करेगी।

समिति के प्रधान पुरूषोतम बडा़ला, कार्यकारिणी प्रधान रविन्द्र आर्य, समेत अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी होनहार छात्रा प्रियंशी व परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रियंशी दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करे और समाज का नाम रोशन करे।

10 / 100 SEO Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here