लाल द्वारा मंदिर कालका में बड़े धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

लाल द्वारा मंदिर कमेटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का उत्सव श्री बावा लाल दयाल जी मंदिर, टगरा हकीमपुर, कालका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रधान गुलशन राय ने बताया कि सुबह 09.00 बजे श्री सुंदरकांड पाठ, उस उपरांत हवन सुबह 10.00 बजे, तत्पश्चात सुबह 11.00 बजे से संकीर्तन का कार्यक्रम महिला मंडल की ओर से किया गया। उस उपरांत दोपहर 12.30 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया।

आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर की तरफ से प्रधान गुलशन राय व कोषाध्यक्ष लाल चंद ने बताया कि दिनांक 13-07-2025, दिन रविवार को गुरु दर्शन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्री ध्यानपुर धाम से परम पूज्य महाराज जी सेवकों को दर्शन व आशीर्वाद देने के लिए पधार रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here