सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजीव नरवाल की अध्यक्षता में सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका क्षेत्र के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की और से डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर की टीम टगरा कली राम, टगरा हरि सिंह, टगरा हंसुआ व टगरा साहू में लगाई गई।
गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल और गुड शैफर्ड स्कूल में राहुल हैल्थ सुपरवाइजर व रिटायर्ड जगत सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर ने जनहित रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया, साथ ही मच्छर से होने वाली बीमारियो के बारे में बताया गया। सप्ताह में एक बार घरों का पानी जरूर साफ करें, घरों के आस पास पानी को इक्ट्ठा न होने दे, पानी से भरे गढ़ों में मिट्टी डालें या काला तेल या फिर सरसों का तेल डालें और हर रविवार को सूखा दिवस मनाएं।

इसके अलावा पानी के बर्तनों, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे एवं लारवा मर जाएं। मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और घरों में मच्छर दानी एवम जाली का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि डेंगू से संबधित लक्षण होने पर आप सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका में अपना टैस्ट करवाएं।