Monday, August 25, 2025
spot_img

26.3 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
spot_img

Homeहरियाणाकालकास्वास्थ्य टीम की ओर से जनहित रोगों से बचाव के प्रति लोगों...

स्वास्थ्य टीम की ओर से जनहित रोगों से बचाव के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

10 / 100 SEO Score

सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजीव नरवाल की अध्यक्षता में सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका क्षेत्र के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की और से डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर की टीम टगरा कली राम, टगरा हरि सिंह, टगरा हंसुआ व टगरा साहू में लगाई गई।

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल और गुड शैफर्ड स्कूल में राहुल हैल्थ सुपरवाइजर व रिटायर्ड जगत सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर ने जनहित रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया, साथ ही मच्छर से होने वाली बीमारियो के बारे में बताया गया। सप्ताह में एक बार घरों का पानी जरूर साफ करें, घरों के आस पास पानी को इक्ट्ठा न होने दे, पानी से भरे गढ़ों में मिट्टी डालें या काला तेल या फिर सरसों का तेल डालें और हर रविवार को सूखा दिवस मनाएं।

इसके अलावा पानी के बर्तनों, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे एवं लारवा मर जाएं। मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और घरों में मच्छर दानी एवम जाली का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि डेंगू से संबधित लक्षण होने पर आप सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका में अपना टैस्ट करवाएं।

10 / 100 SEO Score
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular