Monday, August 25, 2025
spot_img

26.3 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
spot_img

Homeहरियाणापलवलपलवल जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सुरक्षा मापदंडो को लेकर जिला...

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सुरक्षा मापदंडो को लेकर जिला के बैंक मैनेजरों के साथ की बैठक

10 / 100 SEO Score

ब्यूरो चीफ संतोष शर्मा हरियाणा

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में सुरक्षा माप दंडो को लेकर एल डी एम दर्शन भल्ला सहित जिला पलवल के सभी बैंक मैनेजरों के साथ अहम बैठक हुई, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला द्वारा सुरक्षा दृष्टिगत महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही बैंक प्रबंधन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने के भी निर्देश दिए।

वरुण सिंगला, जिला पुलिस अधीक्षक, पलवल


वही उन्होंने बैंक मैनेजरों से रूबरू हुए कहा कि जान माल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैमरे 24 घंटे काम करने चाहिए इससे अन्य गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं। उन्होंने कहा अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि वो सभी चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहें। सीसीटीवी का कम से कम 3 महीने का बैकअप अवश्य रखें। हालांकि यूं तो सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस की गाड़ियां नजदीक बैंक एवं बाजार आदि में पेट्रोलिंग करती रहती है। फिर भी किसी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के पुलिस को-112 डायल करें अथवा जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0 1275-298065 पर सूचित करे।

मीटिंग के दौरान सभी बैंक प्रबंधकों को बैंकों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिनमें मुख्यत्या इस प्रकार है

i) बैंक में लगा सेंसर अलार्म सही तरीका से कार्य करें।
ii) बैंक में स्थित करेंसी चेस्ट पर 24 घंटे हथियार सहित गार्ड की तैनाती की जाए।
iii) बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे नाईट विज़न व उच्च गुणवत्ता एवं चालू हालत में हो साथ ही कैमरा की रिकॉर्डिंग 90 दिन या उससे अधिक हो।
iv) बैंक का शटर गुप्त ताले से लैस हो तथा बैंक परिसर के शटर पर सेंट्रल लॉक लगा हो।
v) बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन इस स्थिति में हो कि वह बैंक के अंदर व बाहर की रिकॉर्डिंग कर सके।
vi) बैंक से नगदी लेने वे ले जाने की पर्याप्त प्रबंध हो, सुनिश्चित करें कि चेस्ट वेन सभी नियमों के अनुसार नगदी लाने व लेने वाले जाने प्रक्रिया करे।
vi) आपातकालीन प्रतिक्रिया सिस्टम का संचालन सही प्रकार से हो रहा हो।
vii) सभी अस्थाई कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन आवश्यक कराया जाए।।

10 / 100 SEO Score
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular