Monday, August 25, 2025
spot_img

26.3 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
spot_img

Homeहरियाणापलवलपलवल पुलिस का ऑपरेशन: संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पलवल पुलिस का ऑपरेशन: संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

8 / 100 SEO Score

पलवल-हरियाणा- ब्यूरो चीफ संतोष शर्मा

डीएसपी क्राइम पलवल मनोज वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल वरुण सिंगला,आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में आज सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक टीम ने बीती 19 जून को बहीन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को रिमांड अवधि में वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है।

वही डीएसपी क्राइम पलवल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीती 19 जून को वाहन चोर निरोधक दस्ते के तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद को सूचना मिली कि जयपाल निवासी बहीन जो कई संगीन मामलों में वांछित अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए बलेनो गाडी नम्बर DL 9C AU 9213 में अपने एक अन्य साथी के साथ अवैध हथियार सहित रामबीर वासी नांगल जाट के घर जाएगा! मुताबिक सूचना रेडिंग पार्टी तैयार कर टीम ने बताई जगह दबीश दी। जहाँ आरोपी व उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग की थी।

इसी दौरान आरोपी जयपाल पुलिस अभिरक्षा से भागने के नीयत से बंद फैक्ट्री की छत से छलांग लगा दी जिसको काबू किया जहां कूदने से आरोपी के पैर व शरीर के अन्य हिस्सो में चोट लगी व अभियोग मे धारा 262, 111 BNS ईजाद की गई। आरोपी को दिनांक 30.06.2025 को डिस्चार्ज करने पर आरोपी की निशान देई पर पुलिस पार्टी पर किये गये फायर के तीन खाली खोल भी बरामद किए गए। आपको बता दें कि आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि का है तथा हत्या एवं जानलेवा हमला जैसी कई संगीन वारदातों में रहा हैं। आरोपी को अदालत मैं पेश कर कारागार बन्द कराया गया है। वारदात से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है।।

वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक, पलवल

वही आरोपित का पीछा करते हुए वाहन चोर निरोधक दस्ते के तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे एक दर्जन गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं तथा 50 हजार का इनाम भी हैं।

28 मई 2025 को STF एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। डीएसपी क्राइम ने बताया कि मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लिया तथा आगामी विवेचना क्राइम ब्रांच पलवल टीम को सौंपी गई। एएसआई लक्ष्मण सिंह की विवेचना टीम ने आरोपी से पुलिस पार्टी पर किये फायर में इस्तेमाल एक देशी कट्टा व चार जिन्दा रौन्द को होडल नूंह रोड पर बंद पड़ी फैक्ट्री से मौके पर बरामद किया।

इसी दौरान आरोपी जयपाल पुलिस अभिरक्षा से भागने के नीयत से बंद फैक्ट्री की छत से छलांग लगा दी जिसको काबू किया जहां कूदने से आरोपी के पैर व शरीर के अन्य हिस्सो में चोट लगी व अभियोग मे धारा 262, 111 BNS ईजाद की गई। आरोपी को दिनांक 30.06.2025 को डिस्चार्ज करने पर आरोपी की निशान देई पर पुलिस पार्टी पर किये गये फायर के तीन खाली खोल भी बरामद किए गए। आपको बता दें कि आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि का है तथा हत्या एवं जानलेवा हमला जैसी कई संगीन वारदातों में रहा हैं। आरोपी को अदालत मैं पेश कर कारागार बन्द कराया गया है। वारदात से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है।।

8 / 100 SEO Score
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular