हरियाणा– ( ब्यूरो चीफ संतोष शर्मा )हिसार जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर स्थित ऐतिहासिक अग्रोहा धाम, जिसे अग्रवाल समाज की आदि भूमि और तीर्थ स्थल माना जाता है, वहीं से संचालित देश की अग्रणी सामाजिक संस्था अग्रोहा विकास ट्रस्ट ने हिसार निवासी एडवोकेट तनुज गोयल की आस्था और योगिता मध्य नजर रखते हुए उन्हें अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में “मुख्य कानूनी सलाहकार”के पद पर नियुक्त किया है। अग्रोहा विकास ट्रस्ट, जोकि उक्त भव्य मंदिर परिसर के निर्माण, संचालन एवं विकास के लिए उत्तरदायित्व निभा रहा है।
आपको बता दें कि उनकी यह नियुक्ति अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग एवं राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल द्वारा की गई है। जो एडवोकेट तनुज गोयल की समाज के प्रति समर्पण, विधिक विशेषज्ञता और सेवा भावना को मान्यता प्रदान करती है वही ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग एवं राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल ने संयुक्त रूप से उनका नियुक्ति पत्र जारी करते हुए अपने वक्त में कहा कि”कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी की कृपा और उनके समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए ट्रस्ट ने विश्वास जताया है।

उन्होंने कहा की हमें खुशी है हमारे समाज में ऐसे नौजवान हैं जो समाज के लिए समर्पित है और अपनी योग्यता के बल पर समाज का नाम रोशन कर रहें हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वह संस्था को विधिक दृष्टिकोण से मार्गदर्शन देते हुए समाज के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा महाराजा अग्रसेन ने अपने शासन काल में यह व्यवस्था बनाई थी कि यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनके राज्य में बसना या व्यापार करना चाहे, तो प्रत्येक परिवार उसे एक ईंट और एक स्वर्ण मुद्रा देगा — यह परंपरा आत्मीयता, सहयोग और सामूहिक उत्थान का प्रतीक थी। आज, उसी भावना को जीवंत रखते हुए, अग्रवाल समाज ने न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। उसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए, ट्रस्ट ने सामाजिक रूप से जागरूक, समर्पित एवं विधिक रूप से दक्ष अधिवक्ता तनुज गोयल को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
वही अग्रोहा विकास ट्रस्ट को पूर्ण विश्वास है कि एडवोकेट तनुज गोयल के मार्गदर्शन से संस्था को न केवल विधिक मजबूती मिलेगी, बल्कि सामाजिक मूल्यों के विस्तार में भी सहायक सिद्ध होगा। समस्त अग्रवाल समाज में अधिवक्ता तनुज गोयल की इस नियुक्ति से खुशी का माहौल है। अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए एडवोकेट गोयल ने कहा अग्रोहा धाम जैसे पवित्र संस्थान से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरे लिए यह केवल नियुक्ति नहीं, बल्कि विश्वास और जिम्मेदारी का प्रतीक है। कुलदेवी माता महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन की कृपा से मुझे समाज के लिए कुछ करने का अवसर मिला है, जिसे मैं निस्वार्थ भाव से निष्ठा के साथ निभाऊंगा।।