Saturday, December 13, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Saturday, December 13, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशटायर फटने से गाना लदा ट्रक तालाब में पलटा, चालक बाल बाल...

टायर फटने से गाना लदा ट्रक तालाब में पलटा, चालक बाल बाल बचा

कोठी, बाराबंकी – कोठी चैराहा के समीप पूरे कारी मजरे कोठी रामनगर से हैदरगढ़ चीनी मिल गन्ना लाद कर जा रहा ट्रक का दाहिना टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर तालाब के किनारे पलट गया चालक बाल बाल बच गया सूचना पर पहुंची कोठी पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पूरा मामला कोठी थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी संपर्क मार्ग स्थित कोठी कस्बा निवासी सुरेंद्र किराना स्टोर के सामने पूरे कारी मजरे कोठी के समीप गन्ना लदा ट्रक के अगले टायर में धमाके की आवाज उठी। जिससे आसपास के लोग सहम गए। वह  दुकान छोड़कर सड़क पर आ गए। इतनी ही देर में अनियंत्रित ट्रक तालाब के किनारे खाई में पलट गया और साइड में लगे बिजली पोल तार टूट कर नीचे गिर गए। इसकी सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक कोठी शिव सागर तिवारी व हलका इंचार्ज संजय कुमार ने  केबिन में फंसे चालक विजय प्रताप कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी कुम्भरवा पोस्ट प लौधौरा थाना रामनगर को बाहर निकाला। और कहीं भी ट्रक चालक खारोच तक नहीं आई। पुलिस के मुताबिक ट्रक संख्या यूपी 41 टी 2487 रामनगर से गन्ना लादकर हैदरगढ़ चीनी मिल जा रहा था। तभी टायर फटने से पलट गया और बहुत बड़ा हादसा टल गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular