फतेहपुर, बाराबंकी – महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन में भव्य शिव बारात का आयोजन हुआ। जिसमें भूत-प्रेत बने युवा, भक्ति गीतों पर नाचते गाते निकले तो देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। मालूम हो कस्बा फतेहपुर में महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर और गांव में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया।भगवान शंकर की मनमोहक झांकियां रथ पर सजाई गईं। बारात में युवा और बच्चे भूत-प्रेत की वेशभूषा में भक्ति गीतों पर नृत्य करते नजर आए। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शिव-पार्वती विवाह उत्सव का आनंद लिया श्री शक्ति धाम महादेव तालाब मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने निर्जला उपवास रखकर शिवलिंग पर फल-फूल, भांग, गंगाजल और बेल-पत्र चढ़ाए।शाम को महादेव तालाब मंदिर से शिव बारात निकाली गई। बारात बाबा संगत, महावीर मार्ग, मुंशीगंज और अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए पचघरा स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां बारात का भव्य स्वागत किया गया और शिव-पार्वती विवाह का आयोजन हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ जगतराम कनौजिया, एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा और कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। कार्यक्रम में राजीव नयन तिवारी, तरुण राजन, आकाश सोनी समेत बड़ी संख्या में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल रहे।




