Sunday, December 14, 2025
spot_img

16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशजनपद के अधिकारी बेलगाम, जनसूचना देने में हो रही दिक्कत पर इमानदार...

जनपद के अधिकारी बेलगाम, जनसूचना देने में हो रही दिक्कत पर इमानदार डीएम ने लगाई फटकार

बाराबंकी – बुधवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में आई.जी.आर.एस. की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस सम्बन्धी मामलों के निस्तारण की अद्यतन स्थित की अधिकारियों से फीडबैक लिया। आईजीआरएस प्रकरणों  की रैंकिंग में गिरावट पर जबरद्त नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बताते चलें कि डीएम की फटकार पर कितने अधिकारी पारदर्शिता पर सजग होते हैं यह तो शीघ्र ही सामने होगा। लेकिन डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित आईजीआरएस के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। डीएम शशांक त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों से रैंकिंग मॉड्यूल में हुए बदलाव को भलीभांति समझने और शिकायत निस्तारण की कार्यवाही को त्वरित गति से करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोई प्रकरण डिफॉल्टर की श्रेणी में नहीं आना चाहिए। अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सभी अधिकारी सीएम डैश-बोर्ड की रैंकिंग में भी सुधार लाने का प्रयास करें। सभी विभाग ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य प्रारंभ करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुमिता सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट कितर, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआरटीओ, सभी ब्लॉकों के बीडीओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular