Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल में खाकी वर्दी हुई दागदार पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से...

पलवल में खाकी वर्दी हुई दागदार पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से आहत 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

पलवल – सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने से आहट होकर 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद परिजनों ने राजपुर पुलिस चौकी के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी सहित उसके अन्य साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभितक कोई कार्यवाही नहीं की है। मामले को जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा 23 वर्षीय नीतीश सोमवार को अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने गया था वापिसी में आते समय रास्ते में कटेसरा निवासी पुलिसकर्मी नीरज जो छायशा थाना में तैनात है उससे कहासुनी हो गई जिसके बाद पुलिसकर्मी ने नीतीश के साथ मारपीट की जिसके बाद नीरज ने 112 पर कॉल कर दी जिसके बाद 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी और नीरज नीतीश को मोहना एक कमरे में ले गए जहां उन्होंने नीरज की बेहरमी से पिटाई और बदतमीजी की जिसके बाद उसे छोड़ दिया। जिसके बारे में नीतीश ने घर आकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। घटना की जानकारी देने के बाद नीतीश खेतों की तरफ चला गया और वहां जाकर पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई और बदतमीजी की आत्मग्लानि के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का कहना है कि करीब 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है उन्होंने कहा कि वो पुलिसिया कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। परिजनों का कहना है कि मृतक नीतीश की अभी करीब 8 महीने पहले ही शादी हुई थी और यह अपने परिवार में इकलौता युवक था।
वहीं डीएसपी नरेंद्र खटाना का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular