Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशखड़जा निर्माण मे हो रही धांधली, ठेकेदार झोंक रहा जनता की आंख...

खड़जा निर्माण मे हो रही धांधली, ठेकेदार झोंक रहा जनता की आंख मे धूल

हैदरगढ़, बाराबंकी – सरकार विकास कार्यों को लेकर करोड़ों रूपये खर्च करती है। लेकिन भ्रष्टाचारियों ने कसम खा रखी है कि सिर्फ अपनी जेबें भरेंगे और विकास होने नहीं देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला विकास खण्ड त्रिवेदीगंज की बहुता ग्राम पंचायत का है। जहाँ पर  ढकिया आर सी सी मार्ग से सुजारा प्राथमिक विद्यालय तक खडंजे का निर्माण होना था जिसमें से अधिकतर कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन मजे की बात ये है कि ठेकेदार ने नईं ईंटे इस्तेमाल करने की जगह 90  प्रतिशत पुरानी और अद्धी ईंटे  लगा दी! जिसको लेकर शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और मौके पर जब हमारे संवाददाता ने जाकर देखा तो अधिकांश ईंटे  पुरानी मिली जबकि नाममात्र के लिये नईं ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। जगह जगह पर खडंजा लगने के साथ धंसता हुआ नजर आया! कहीं कहीं पर तो इतने ज्यादा अंतर पर ईंट लगायी गयी हैं कि पैर भी धंस जायेगा। ग्रामीण राजेश रावत, विवेक कुमार, प्रदीप, नरेश, मंशाराम आदि ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है! खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज प्रियंका सिंह ने जांच की बात कही है!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular