Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशचार माह से सफाई कर्मी मुक्त पंचायत ग्रामीण परेशान

चार माह से सफाई कर्मी मुक्त पंचायत ग्रामीण परेशान

फतेहपुर, बाराबंकी – वि.ख.क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर में शासन की मंशाओं को धूमिल कर असुविधाओं को प्राथमिकता प्रदान कर जन जीवन को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है। ज्ञात हो ग्रामीणों की मानें तो लगभग चार माह पूर्व ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी की मृत्यु हो गई थी तबसे अभी तक किसी भी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं हुई है। यहां एक बार भाडे के सफाई कर्मचारियों से कुछ क्षेत्र में सफाई कराई गई थी। शेष गांव की नालियां लबालब गन्दगी से भरी हुई है। जिनमें मौजूद कीड़े लोगों के घरों तक पहुंच कर बीमारियों को दावत देना शुरू कर दिया है।
ग्रमीण मोहम्मद जुबेर ने बताया की लम्बे समय से सफाई न होने से बडा बडा जंगल नालियों के किनारे अपना कब्जा जमाए खड़ा है जिसमें सांप बिच्छू अपना बसेरा बना रहेे। जो कभी भी किसी समय बूरी घटना को अन्जाम दे सकते हैं।
वहीं मार्ग पर गुजरने वाले राहगीरों की समस्या बहुत ही जटिल है। क्योंकि इंटर लॉकिंग लगने के बाद से ही कटिंगे इतना बिकराल रुप धारण कर चुकी हैं, कि मार्ग पर गुजरने वाले वाहन किसी समय पलट कर जन हानि कर सकते हैं। जो स्पष्ट रूप से दृश्य है पर जिम्मेदारों को भारी तरावट में नजर नहीं आता।
पेयजल समस्या भी भीषण गर्मी में हो सकती है गंभीर
फतेहपुर। वहीं देखा जाए तो इण्डिया मार्का हैंडपंप धीरे-धीरे जमीन के अंदर अपना आकार ढकते नजर आ रहे हैं। पानी देना तो बहुत दूर की बात है। री बोर और मरम्मत का अधिकार ही खो चुके हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
ग्राम प्रधान की मानें तो उनके द्वारा सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए वि.ख.से लेकर आला अधिकारियों को भी सूचना दी जा चुकी है फिर भी ग्राम पंचायत मिर्जापुर एक तमाशा है और ग्रामीणों के जीवन निर्वाह में समस्याओं का निर्माण होता जा रहा है खण्ड विकास अधिकारी संतोष सिंह ने बताया है कि प्रकरण संज्ञान में आया है ग्रामीणों को समस्याओं से तत्काल प्रवाह से निजात दिलाई जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular