Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशअति वृद्ध जनों में राज्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड का किया वितरण

अति वृद्ध जनों में राज्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड का किया वितरण

रामसनेहीघाट बाराबंकी- अति वृद्ध जनों (70 वर्ष से अधिक) को लेकर सूबे की सरकार काफी संजीदा है। जिसके क्रम में उनकी सुविधाओं को पुष्ट करने के प्रयास सरकारी स्तर पर किये जा रहे हैं। अति वृद्ध लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर राज्य मंत्री ने सोमवार को उन्हें आयुष्मान कार्ड का वितरण आयोजित समारोह में किया।
सोमवार को आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण शिविर में पहुंचे दरियाबाद विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद राज्य मंत्री ने सिविर में पहुंचकर मौजूद वृद्ध जनों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान राज्य मंत्री ने आयुष्मान योजना में शामिल वृद्ध जनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया तथा अस्पताल में मौजूद डॉक्टरो व कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा भी लेते हुए उपस्थिति रजिस्टर को देखते हुए उसमें दर्ज सभी डॉक्टरो कर्मचारियों को बुलाकर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। तो वहीं निर्धारित लक्ष्य से कम आयुष्मान योजना के कार्ड बनने पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।
इस अवसर पर भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बनीकोडर ओम प्रकाश तिवारी, मधुकर तिवारी, रिंकू सिंह सहित अस्पताल में मौजूद सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular