Sunday, December 14, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपालिका अध्यक्ष द्वारा सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों को बांटे गये कम्बल

पालिका अध्यक्ष द्वारा सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों को बांटे गये कम्बल

शामली – हम समाज में रहने वाले गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते है, जो लोग गरीबी में अपना जीवन-यापन कर रहे है । नगर पालिका परिषद् शामली ऐसे व्यक्तियों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। रात के अंधेरे में इस कडकडाती ठिठुरन भरी सर्दी में जब सारा जहां अपने घरों में सुरक्षित रहता है और समाज का एक गरीब वर्ग रात में सर्दी से ठिठुरते हुए राते काटता है। इसी पीडा को खत्म करने व ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए, असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा सात दिवसीय कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया गया है। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन अरविन्द संगल जी ने नगर पालिका परिषद् शामली में आयोजित कम्बल वितरण-2025 के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कार्यक्रम के प्रथम दिवस यानि शुभारम्भ के अवसर पर आज 31 गर्म कम्बल नगर पालिका परिषद् शामली में प्रदान किये गये। सभी वार्ड सभासदों को कम्बल वितरण पर्ची भेजी गयी है जिन्हें वह जरूरतमंदों को देकर नगर पालिका में भेजगे, जिससे नगर पालिका के द्वारा उन्हें कम्बल प्रदान किया जायेगा। हमारा यह प्रयास है कि वार्डो में जो गरीब व निःसहाय, वृद्ध, विधवा आदि है उनको चिन्हित कर, कम्बल दिया जायें, जिससे कम्बल वितरण की यह योजना साकार हो सकें। इस अवसर पर श्रीमती पूनम वार्ड-18, कुन्तेश वार्ड-21, राजकुमारी वार्ड-10, सीमा वार्ड-21, सविता देवी वार्ड-21, पिंकी वार्ड-23, परमेश्वरी वार्ड-19,रजिया वार्ड-14, भगीरथी वार्ड-06, बालेश देवी वार्ड-13, रामकिशन वार्ड-14, तनिशा वार्ड 01, पिंकी वार्ड-01, राजबीर वार्ड-9, ओमबीर सिंह वार्ड-12, विनोद सैनी वार्ड-12, सुमन वार्ड-12, अनुज चौधरी वार्ड-12, बिजेन्द्र वार्ड-12, विनोद वार्ड-12, हरिराम वार्ड-13, सुशीला वार्ड-13, ब्रहमपाल वार्ड-13, राकेश सैनी वार्ड-13, रणधीरी वार्ड-13, ममता वार्ड-13, बबिता वार्ड-13 आदि को कम्बल प्रदान किये गये। इस अवसर पर सभासद वार्ड सं0-12 आशीष गुप्ता, अवर अभियन्ता जलकल हर्षित गर्ग, सी0ए0 अंकुर मित्तल, सुधीर सिंघल, महेश कुमार गोयल, लिपिक प्रदीप बिडला,लक्ष्मण सिंह, अरविन्द झंझोट, अमित पंवार, अनिल कुमार, वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – अजीत कुमार श्रीवास्तव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular