Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशबिजली विभाग के संविदा कर्मी की रहस्यमय मृत्यु, हाइवे किनारे पड़ा मिला...

बिजली विभाग के संविदा कर्मी की रहस्यमय मृत्यु, हाइवे किनारे पड़ा मिला शव

सुल्तानपुर – में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे के किनारे बिजली विभाग के संविदा कर्मी का शव पड़ा मिला है। वहीं, उसका साथी घायल हुआ है। अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बुधवार सुबह एक संविदा लाइनमैन की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के घोंपा गांव निवासी कुंदन 28, के रूप में हुई है। कुंदन गलिबहा पॉवर हाउस में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव के पास हुई जहां सुबह के समय खेत में कुंदन का शव मिला। घटनास्थल पर उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। कुंदन अपने सहकर्मी सुरेंद्र के साथ बाइक पर सवार थे जिसमें सुरेंद्र भी घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही कूरेभार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे के अनुसार, शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular