Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीकाशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें निरस्त

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें निरस्त

अमेठी – रेलवे स्टेशन गौरीगंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के विलंब से संचालित होने से यात्रियों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को वाराणसी-दिल्ली काशी विश्वनाथ सहित पांच ट्रेनें निरस्त रहीं तो दानापुर-आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस छह घंटे देरी से गौरीगंज आई। इसके अतिरिक्त नीलांचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का विलंब से परिचालन हुआ। वाराणसी-दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल और दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार को निरस्त रहा। काशी विश्वनाथ व पद्मावत एक्सप्रेस के निरस्त होने से इस ट्रेन से दिल्ली के लिए पहले से आरक्षित टिकट बुक करवा चुके यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद अपना टिकट निरस्त करवाना पड़ा। कुछ यात्रियों को मजबूरी में भीड़ के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस से यात्रा करनी पड़ी। इसी तरह आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का भी संचालन निरस्त रहा। इसके अतिरिक्त पंजाब मेल व जनता एक्सप्रेस का संचालन निरस्त होने से बालामऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, हरिद्वार व देहरादून के यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। यात्रियों ने टिकट निरस्त करवाते हुए नई तिथि का टिकट बुक करवाया। दानापुर-आनंदबिहार जनसाधारण एक्सप्रेस छह घंटे देरी सुबह 4:56 बजे गौरीगंज आई। लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर अपने निर्धारित समय 9:36 के बजाय दो घंटे की देरी से 01:23 बजे गौरीगंज पहुंची। ऐसे में प्रयागराज में महाकुुंभ जाकर स्नान, दर्शन व पूजन करने की जुगत में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा करनी पड़ी। इसके अतिरिक्त हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ढाई घंटे, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस दो घंटे, पंजाब मेल व नीलांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से गौरीगंज पहुंच कर रवाना हुई। अन्य ट्रेनें भी 40 मिनट से लेकर एक घंटे देरी से संचालित हुईं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि हरदोई-बालामऊ स्टेशन के उच्चीकरण कार्य को पूरा करने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन के निरस्त होने की सूचना पहले से सार्वजनिक है। इसके अतिरिक्त लंबी दूरी की ट्रेनें कुछ विलंब से संचालित हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular