Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे किनारे मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे किनारे मिला महिला का शव

रामनगर, बाराबंकी – रामनगर थाना अंतर्गत  बहराइच  लखनऊ नेशनल हाईवे के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट लहड़रा गांव जाने वाले मार्ग किनारे जंगलों में एक युवती का  शव मिला । बुधवार को जानवर चराने गए  चरवाहों को   रेलवे स्टेशन चौकाघाट के दक्षिण लखनऊ बहराइच नेशनल हाईवे से  लहड़रा  गांवजाने वाले मार्ग की घनी झाड़ी  से  तेज बदबू आने  का एहसास हुआ। तब चरवाहो  ने झाड़ियां की तरफ  जाकर देखा तो एक युवती  का  शव पड़ा दिखाई दिया । तभीलोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना   पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव बीते 5 दिन पहले का प्रतीत हो रहा है मृतिका  ने नीली जींस सफेद गुलाबी फ्रॉक और हरा दुपट्टा पहन रखा था  प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की पहचान के लिए जनपद बहराइच के जरवल रोड व गोंडा थाने में शव की जानकारी होने के लिए फोटो भेजी गई है, शव पुराना होने के कारण पहचान नही हो सकी । शव  का पंचनामा   भरकर शव को अंत परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय   के लिए भेजा गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular