Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीरेलवे क्रॉसिंग तोड़कर ट्रैक पर चढ़ी कार

रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर ट्रैक पर चढ़ी कार

अमेठी जिले – अमेठी की सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास जगदीशपुर प्रतापगढ़ हाईवे पर जा रही अनियंत्रित कार गेट तोड़कर लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर चढ़कर पलट गई। इससे कार में सवार चार युवक घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन ट्रैक पर आ रही ट्रेन को रोका गया। सूचना के अनुसार उस समय प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस उस ट्रैक पर आ रही थी जिसे मिसरौली स्टेशन पर रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार बाराबंकी के हैदरगढ़ कस्बे निवासी दीपक साहू अपने दोस्तों अमित, अजय और राहुल के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए कार से प्रतापगढ़ जा रहे थे। सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मोड़ का सही अंदाजा न लग पाने के कारण कार अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक का गेट तोड़ते हुए ट्रैक पर जा चढ़ी। कार तेज होने की वजह से यह तुरंत ही ट्रैक पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और रेलवे को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ की टीम ने ट्रैक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल इंटरसिटी एक्सप्रेस को 10:29 बजे मिसरौली स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को ट्रैक से हटाया गया। कार हटने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया जा सका। हालांकि इस घटना में ट्रैक क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। मिश्रौली स्टेशन मास्टर अनिल प्रजापति ने बताया कि कार गेट तोड़कर ट्रैक पर फंसी थी, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।अमेठी रेलवे पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर शिव सागर ने बताया कि कार को क्रेन से हटाकर चौकी लाया गया है। चालक दीपक साहू के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लापरवाही से दुर्घटना करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular