Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeविदेशपाकिस्तान को दिए आपके हथियार आखिर क्यों पीट गए? जवाब नहीं दे...

पाकिस्तान को दिए आपके हथियार आखिर क्यों पीट गए? जवाब नहीं दे पाए चीनी डिफेंस प्रवक्ता, लगे डिप्लोमेसी पर ‘ज्ञान’ देने!

चीन में बना PL-15E मिसाइल, जिससे पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था, फटा ही नहीं.

पीएल-15E

चीन में बना PL-15E मिसाइल, जिससे पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था, फटा ही नहीं. चीन के रक्षा मंत्रालय से जब इस पर सवाल पूछा गया तो वे कोई उत्तर नहीं दे पाए और पत्रकारों को डिप्लोमेसी समझाने लगे. चीन का दावा है कि यह मिसाइल सक्रिय रडार-निर्देशित है, जिसमें डुअल-पल्स सॉलिड-प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर है, जो इसे Mach 5 से अधिक गति और 145 किमी तक की रेंज देता है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने चीन से मिले हथियारों, मिसाइलों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया. इनमें से कुछ मिसाइल तो टारगेट पर पहुंचकर फुस्स हो गए और फटे ही नहीं. चीन का PL-15E रडार संचालित बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ऐसा ही एक हथियार है.  
भारत की सेना ने इस मिसाइल को अपने हवाले कर लिया है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ईर्ष्यालु पड़ोसी की भावना रखने वाले चीन को ये बात हजम ही नहीं हो रही है कि उसका कथित तौर पर सुपर ब्रांड का मिसाइल नाकाम रहा है. 

चीन की सेना से जब भारत पाकिस्तान के बीच हालिया लड़ाई के दौरान चीनी हथियारों के परफॉर्मेंस पर सवाल पूछा गया तो वे बंगले झांकने लगे.  चीनी प्रवक्ता की घिग्घी बंधने लगी. उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्हें कुछ नहीं सूझा तो वे डिप्लोमेसी पर ज्ञान देने लगे. बता दें कि इस टकराव के बाद 20 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन चीन को कोई उत्तर देते नहीं बन रहा है. 

Sourceby
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular