Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशबदमाशों ने भाइयों पर किया हमला

बदमाशों ने भाइयों पर किया हमला

सुल्तानपुर- कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार से सोमवार शाम सैलून बंद कर घर जा रहे सगे भाइयों को नकाबपोश बदमाशों ने मारापीटा। इसके बाद बदमाशों ने उनकी बाइक तोड़ डाली। दोनों भाइयों को सीएचसी भदैंया से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।कोतवाली देहात के कुछमुछ दहलवा निवासी अफजल व अख्तर सगे भाई हैं। उनका हनुमानगंज में सैलून है। सोमवार देर शाम दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में पखरौली डाकघर के पास तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने उनको रोक लिया। दोनों कुछ समझ पाते, बदमाशों ने हमला कर दिया। अख्तर व अफजल को बदमाशों ने जमकर मारापीटा। विरोध करने पर उनकी बाइक तोड़ दी। राहगीरों के पहुंचने पर बदमाश अपनी बाइकों से पखरौली की ओर भाग निकले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया से घायलों को चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के हांसापुर भुवरपुर गांव निवासी संजय कादीपुर नगर पंचायत में सफाईकर्मी हैं। सोमवार शाम ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे। आरोप है कि बरवारीपुर पेट्रोलपंप पर पेट्रोल लेने के बाद जैसे ही वह आगे बढ़े, तभी उनका तीन बाइक सवार लोगों ने पीछा किया। उन्हें पांडेयबाबा बाजार के पास रोककर पहले जान से मारने की धमकी दी और असलहे के बट से मारापीटा। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली कादीपुर में की है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular