Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

अमेठी जिले के जायस रेलवे स्टेशन और बनी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था,रेलवे कर्मचारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की जेब से मिले उसके मोबाइल से बात की तो युवक की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मंदीप सिंह के रूप में हुई,युवक के लापता होने की रिपोर्ट हरियाणा के स्थानीय थाने में बीते 06 दिसम्बर को ही दर्ज है,युवक यहां तक कैसे पहुँचा ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, क्योंकि हरियाणा से कोई भी ट्रेन इस रूट पर नही आती है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दे दी है और परिजन मौके के लिए रवाना हो गए है। पूरा मामला अमेठी जनपद के जायस थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित जायस और कासिमपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के बीच का है जहाँ बीती रात रेलवे कर्मचारी विकास कुमार प्वाइंट मैन आपरेटिंग डिपार्टमेंट से पुलिस को सूचना मिली केएम संख्या 963 के पास एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की जेब मे मिले मोबाइल को आन किया तभी मृतक की पत्नी ममता सिंह का फोन आया और उन्हें पुलिस ने घटना की जानकारी दी।

मृतक की पत्नी ममता सिंह के मुताबिक पति मंदीप 6 दिसंबर की शाम घर से निकले थे और कहा था कि अभी आ रहा हूँ लेकिन नही आये और मोबाइल भी बंद हो गया. हमने अपने नजदीकी थाना सारन फरीदाबाद में ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मृतक के माता पिता की कई सालों पहले ही बीमारी के मौत हो गई है मृतक अपनी छोटी बहन अमृत कौर के साथ अपनी बुवा किरनदीप के घर रह रहा था. तीन साल पहले मृतक की शादी ममता सिंह के साथ हुई थी जिसके बाद वह बुवा के घर के बगल स्थित एक कालोनी में किराये पर रहता था और किसी दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.मृतक की बहन अमृत कौर की शादी भी हो चुकी है.मृतक का एक दो वर्ष का बेटा सहज भी है घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक कैसे पहुँचा अमेठी बनी पहेली मृतक मंदीप सिंह अमेठी कैसे पहुँचा ये एक पहेली बनी हुई है क्योंकि हरियाणा से कोई भी सीधी ट्रेन इस रूट से होकर नही गुजरती है कोतवाल ने कहा पूरे मामले पर जायस थाना प्रभारी रवि सिंह ने कहा कि, रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular