Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपलवल जिले मैं नशे की दलदल से फंसे लोगों को बाहर निकालने...

पलवल जिले मैं नशे की दलदल से फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है एनसीबी हरियाणा

पलवल – जिले मैं नशे की दलदल से फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है एनसीबी हरियाणा नशा तस्करी की श्रृंखला को तोड़ने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो अथक प्रयास करते हुए नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है तो दूसरी और गाँव गाँव शहर शहर गली गली जाकर लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के आदेशानुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए इस अभियान में लगे हुए हैं।आज वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशक पहुंचे हुए थे। संस्थान के प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें 100 प्रशिक्षणार्थियों, 15 अनुदेशकों और 4 अन्य कर्मियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में गहनता से व्याख्यान देते हुए कहा कि क्या कारण है जो सरकार नशा मुक्त अभियान को लेकर बहुत अधिक गंभीर है। भारत सरकार और राज्य सरकार विशेष कार्यक्रम चला रही है। युवा देश की धरोहर हैं यदि देश के युवा नशे का शिकार हो गए तो इस देश को कौन संभालेगा, कोई बाहर वाला आकर घर से हमें निकालेगा। हम अपने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें सद्मार्ग दिखाने का कार्य कर रहे हैं। दूसरी और अज्ञानता अशिक्षा और कर्तव्य विमुखता के साथ साथ धन के लोभ में फंसे लोगों को भी नशे की दलदल से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ वर्मा ने आगे कहा कि नशा एक बुराई है- जीवन की सच्चाई है। पोस्त अफीम भांग का नशा- करता है जीवन की दुर्दशा। जो खाते हैं नशे की गोलियां- वे सहते हैं जग की बोलियां। हम सबकी एक ही मांग- बंद करो भुक्की और भांग। हम सभी ने ठाना है- नशे को भगाना है। नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। नशा होता अच्छा तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपनी जिंदगी जी ले। उन्होंने छात्र छात्राओं से जीवन में कोई नशा न करने की शपथ दिलवाई और कहा कि 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त अभियान में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि सरकार नशा छुड़वाने के लिए भी प्रायसरत है। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत प्राचार्य मनोज कुमार ने ब्यूरो का धन्यवाद किया।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular