Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeहरियाणाकालकाशहीद ए आजम भगत सिंह की माता विद्यावती की 50वीं पुण्यतिथि पर...

शहीद ए आजम भगत सिंह की माता विद्यावती की 50वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

कालका (हरियाणा )- शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद ए आजम भगत सिंह की माता विद्यावती की 50वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह जागृति मंच के सौजन्य से किया गया। सबसे पहले माता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दिया मोदगिल व हिमांगी शर्मा द्वारा कविता पाठ कर माता जी को श्रद्धांजलि भेंट की।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर एम. एम. जुनेजा ने माता जी पर विस्तार से बताते हुए बताया कि जब बटुकेश्वर दत्त बीमार थे तो भगत सिंह की मां उन्हें मिलने दिल्ली जाती थी तो बटुकेश्वर दत्त ने कहा कि बेबे मेरी आखिरी इच्छा है कि मेरे मरने के बाद मेरा भी अंतिम संस्कार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की समाधि के पास हो।

मुख्य अतिथि सतपाल कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी ने शहीद भगत सिंह की मां को सच्ची देशभक्ति माँ कहा जिसने एक महान देशभक्त को जन्म दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आई.टी.बी.पी. के पूर्व महानिदेशक ईश्वर सिंह दुहन ने शहीद भगत सिंह की मां को बहादुर माँ कहा जो अनपढ़ होने के बाद भी बहुत समझदार और निडर थी ऐसी मां को हमें बार-बार प्रणाम करना चाहिए। मंच का संचालन चमन लाल कौशिक ने किया।

इस अवसर पर मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, पूर्व पार्षद सी.बी.गोयल, दीपक शर्मा, हितेैषी फाउंडेशन के अध्यक्ष भारत हितैषी, जीडी बत्रा, शिवकुमार, सोमनाथ, रोशन लाल, प्रवीन मोदगिल, सिद्धांत सिंह, मंजीत सिंह, ऋषभ भार्गव, रजनी व हर्षिता भी उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular