Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या धाम से श्रीमद्जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पहुंचे हड़ियाकोलचिकित्सकों सेवादारों को किया सम्मानित

अयोध्या धाम से श्रीमद्जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पहुंचे हड़ियाकोलचिकित्सकों सेवादारों को किया सम्मानित

बाराबंकी – श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में 9 जनवरी से चल रहे निःशुल्क नेत्र मोतियाबिन्द, आपरेशन के शिविर में मरीजों का हाल-चाल जानने अयोध्या धाम से श्रीमद् जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज आश्रम पर पहुंचे एवं देश-विदेश से आये हुए डाक्टरों व सेवादारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मानस किंकर जी ने कहा कि इस स्थान पर साक्षात रोगहरण श्रीहनुमान विराजित हैं। जीवनदान देने वाला ये आयोजन बगैर हनुमान जी की कृपा से हो ही नही सकता इस देव कार्य के लिए श्रीराम वनकुटीर ट्रस्ट के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। स्वामी जी का स्वागत रोगहरण श्रीहनुमान जी के मन्दिर के महन्त भगवानदास जी व विष्णुदास ने अंगवस्त्र देकर किया। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता परिषद् से जुड़े हुये उच्च न्यायालय मे प्रैक्टिस करने वाले सैकड़ो लोग आश्रम पर पहुंचे एवं इस आयोजन के बारे में जानकारी ली। ट्रस्ट के पदाधिकारियों से अगले वर्ष शिविर में सेवा करने के लिए अनुरोध किया अधिवक्ताओं ने विवेकानन्द की प्रतिमा पर फूल अर्पित किये। स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने शिविर को अनुदान देने वाले भामाशाह, राम किशन राठी, शंकर लाल सोमानी, बजरंगी मलानी, हरिशंकर झंवर आश्रम की सबसे बुजुर्ग सदस्य 95 वर्षीय गोमती देवी आदि लोगों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर अपना अर्शिवाद प्रदान किया। जयपुर से आई तीसरी पीढ़ी की दर्शिता दरक अपने माता-पिता भवानी दरक एवं सूचीस्मिता दरक के साथ आकर निःशुल्क कैन्टिन में राम-राम करके चाय बांटने का कार्य कर रही हैं। रविवार को भी 250 की संख्या में मरीजों की ओपीडी कर भर्ती किया गया। इन सभी का आपरेशन डॉ जैकब की टीम आज कर देगी। कल अपराह्न पूर्व कैबिनट मंत्री अरविन्द सिंह गोप जी मरीजों का हाल-चाल लेने आश्रम पर पहुचेंगे। इस अवसर पर शिवकुमार निगम, अंकित गुप्ता, शशि निगम, मंजु गुप्ता, अशोक गुप्ता, संजय यादव पलिया उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular