Saturday, December 13, 2025
spot_img

18.1 C
Delhi
Saturday, December 13, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशजिम्मेदारों की मिलीभगत में धड़ल्ले से दैत्याकार मशीनों से हो रहा मिट्टी...

जिम्मेदारों की मिलीभगत में धड़ल्ले से दैत्याकार मशीनों से हो रहा मिट्टी खनन

दरियाबाद, बाराबंकी- पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति दोहन के प्रति जिम्मेदारे की जिम्मेदारी केवल कागजी आंकड़ां तक सीमित हो कर रह गई है। जबकि वास्तव मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जारी प्रयासों को भाजपा सरकार की नाक के नीचे उन्हीं के नौकर शाह भारी भ्रष्टाचार में कितना चूना लगा रहा हैं यह जारी मिट्टी खनन, हरियाली पर निरंतर चल रहा आरा व अन्य धड़ल्ले से जारी प्रकृति दोहन की घटनाओं से सबके समक्ष हैं।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत के सरकारी तालाब की भूमि से दिन के उजाले में जेसीबी मशीन से खनन माफिया द्वारा अवैध खनन जारी है। खनन की मिट्टी दरियाबाद कस्बे के बाहर बन रहे बाईपास पर डाली जा रही है गौर तलब हो कि मिटटी बाई पास के बजाय दरियाबाद में 1000 रूपए में बेची जा रही है और तो और दरियाबाद चैकी के सामने से होते हुए रात से लेकर सुबह 9 बजे तक फर्राटा भरते हैं खनन के ट्रैक्टर,जेसीबी मशीन द्वारा शनिवार की रात से रविवार भोर तक खनन जारी है। खनन में आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली लगी हुई है।
ग्राम पंचायत तालाब पर खनन की बात बीडीओ, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लेखपाल सहित अधिकारियों की संज्ञान में ही नहीं है। दबंग खनन माफिया के आगे स्थानीय प्रशासन नतमस्तक हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular