Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीरायबरेली-अयोध्या हाईवे पर वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक

रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक

जगदीशपुर, अमेठी – प्रयागराज संगम स्थित महाकुंभ से गंगा स्नान कर अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम के दर्शन को निकले श्रद्धालुओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। लखनऊ-वाराणसी हाईवे से अयोध्या मार्ग को जोड़ने वाले मार्गों पर बैरियर लगा कर वाहनों का प्रवेश शुक्रवार को प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके बावजूद श्रद्धालु जल्द पहुंचने की कोशिश में गांव-गलियों की खाक छान रहे हैं। फिलहाल प्रयागराज-अयोध्या व रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आवागमन सामान्य रखने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू की है। प्रयागराज से लगातार मार्ग परिवर्तित होने के कारण लखनऊ-वाराणसी हाईवे से गुजरने श्रद्धालुओं के वाहनों से रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर जाम नहीं लग पाए, इसकी कोशिश में प्रशासन जुटा है। शुक्रवार को प्रशासन ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे स्थित तेतारपुर मोड़, श्री रामगंज चौराहे, पूरे लोशन मोड़, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के वारिशगंज मोड़ पर बैरियर लगा दिए। ऐसे में वाहन रायबरेली-अयोध्या हाईवे तक नहीं पहुंच पाए। बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी लोगों को हैदरगढ़-बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाने की सलाह दे रहे थे, लेकिन श्रद्धालु रायबरेली-अयोध्या हाईवे तक पहुंचने के लिए गांव-गलियों के मार्ग की खाक छानते हुए आमघाट पहुंचे। हालांकि यहां से लोगों के वाहनों को समूह में रोक-रोक कर प्रवेश दिया गया। ऐसे में रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर तो सामान्य गति से वाहनों का आवागमन होता रहा, लेकिन लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बीच-बीच में जाम की परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा। उधर, जाम में फंसे श्रद्धालुओं को लोगों ने जलपान कराया। अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए लालायित श्रद्धालुओं के वाहनों से जाम की परेशानी से निपटने के रात में प्रशासन ने नई व्यवस्था बनाई। अयोध्या जाने वाले मार्गों पर आवागमन सामान्य दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो भी पोस्ट किए। पोस्ट वीडियो में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर लगे बैरियर वाले स्थान नहीं दिखाए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular