Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशशामली में 622 वे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शामली में 622 वे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शामली। आज जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट शामली एवं जनचेतना दिव्यांग सोसाइटी NGO रजि० शामली द्वारा दृष्टि आई केयर सेंटर के सहयोग से शामली के सलेक विहार में एक विशाल ६२३वे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन शामली के समाज सेवी इरशाद अहमद के निवास स्थान पर किया गया। कैम्प में १५६ मरीजों की आंखों की जांच डॉ राहुल गोयल नेत्र चिकित्सक द्वारा की गई, जांच के पश्चात सभी मरीजों को संस्था द्वारा नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। कैम्प में जांच के उपरांत १६ मरीजों की आंखों में सफेद मोतियाबिंद पाया गया, मोतियाबिंद के सभी मरीजों को बस के माध्यम से देहरादून भेज कर सभी मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क कराया जायेगा।
कैम्प में संस्था के अध्यक्ष अमन नामदेव के द्वारा बताया गया, की आज के कैम्प का आयोजन प्रमुख सामाजिक संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसाइटी के सौजन्य से किया गया है। उन्होंने बताया की शहर में अनेकों मरीज ऐसे है, जिनको अच्छे नहीं दिखाई देता है, परंतु पैसे का अभाव होने के कारण वो अपनी जांच एवं ऑपरेशन करने में सक्षम नहीं है।


NGO के माध्यम से संस्था सभी मरीजों का ऑपरेशन फ्री कराएगी।
इस अवसर पर संस्था के सचिव संदीप उपाध्याय, जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी से सपन ठाकुर, इरशाद अहमद,तारा राजपूत,शंकर लाल, विजय सरोहा,सूर्यकांत,एवं ग्राम के सभी मुख्य समाजसेवा बंधु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular