फतेहपुर, बाराबंकी- तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को साईं पी जी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वितीय दिवसीय शिविर में स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण गति विधियां सम्पन्न हुईं। ज्ञात हो मंगलवार दिन के शुरुआती दौर में सर्व प्रथम विश्राम स्थल की सफाई करकें लक्ष्य गीत व झण्डा रोहण किया गया। स्वयं सेवकों ने फतेहपुर तहसील में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं उप जिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने स्वयं सेवकों के साथ अनार और अमरुद के पौधो का वृक्षारोपण किया। विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के गुण बताए। तहसीलदार वैशाली अहलावत ने स्वयं सेवकों के प्रयासों की सराहना की। बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने भी सफाई अभियान में भाग लिया। तहसील की स्वच्छता का आश्वासन दिया। बौद्धिक सत्र में सरस्वती इंटर कालेज के प्राचार्य सुनील कुमार और आनंद प्रताप सिंह ने अपने अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक सोच होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ दिनेश कुमार शुक्ला,उदय प्रताप सिंह,दीपक कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




