Monday, December 15, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपहले दिन 4233 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

पहले दिन 4233 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

सुल्तानपुर – आपाधापी के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को जिले के 127 केंद्रों पर शुरू हुई। कई केंद्रों पर सुबह की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक नहीं आए तो उनके स्थान पर रिलीवर से काम चलाना पड़ा। कहीं-कहीं कंट्रोल रूम खोलने के समय थानाध्यक्ष व उनके स्थान पर नामित दरोगा भी नहीं पहुंचे। हालांकि केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्नपत्र निकाला गया। दोनों पालियों में 4233 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में निकले छह-छह उड़नदस्तों को कोई भी नकलची हाथ नहीं लगा। देर शाम तक संकलन केंद्र बनाए गए शहर के जीआईसी में उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराई गईं। पहली पाली की परीक्षा साढ़े आठ से 11ः45 बजे तक हुई। निर्धारित समय के पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। हाईस्कूल के हिंदी व प्रारंभिक हिंदी विषय में कुल 39,699 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इस परीक्षा में 37,320 विद्यार्थी शामिल हुए जबकि 2,379 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा के लिए नामांकित 83 में से एक छात्र अनुपस्थित रहा। दूसरी मीटिंग में दो बजे से 5ः15 बजे तक परीक्षा हुई। इंटरमीडिएट के अनिवार्य विषय हिंदी, सामान्य हिंदी में नामांकित 38,981 के सापेक्ष 37,128 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इस विषय में 1,853 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular