Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशसचिव की ई-मेल आईडी हैक कर जारी किए 54 फर्जी प्रमाण पत्र

सचिव की ई-मेल आईडी हैक कर जारी किए 54 फर्जी प्रमाण पत्र

सुल्तानपुर – जिले के करौंदीकलां ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिव की ई-मेल हैक कर फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार दोपहर सचिव के फोन पर ताबड़तोड़ ओटीपी आने के बाद इसका खुलासा हुआ। सचिव ने हैक ई-मेल आईडी को लॉक कराकर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सचिव राम प्रवेश शाही के पास करौंदीकलां ब्लॉक के बांगरकला के साथ 12 गांवों का प्रभार है। बुधवार को किसी ने उनके मोबाइल नंबर का व्हाट्स एप और ई-मेल आईडी हैक कर सीआरएस पोर्टल पर बांगरकला का ई-मेल बदल दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ 54 जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए। मोबाइल पर बार-बार ओटीपी आने पर सचिव चौकन्ना हुए। इन जारी प्रमाणपत्रों में बांगरकला गांव का एक भी नहीं है। अधिकतर प्रमाणपत्र लखनऊ सहित गैर जिलों के हैं। सचिव ने जानकारी पंचायत विभाग के अधिकारियों को दी, तो हड़कंप मच गया। सीआरएस पोर्टल से लिंक ई-मेल आईडी को लॉक कर दिया गया। साइबर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सचिव की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।सचिव राम प्रवेश शाही ने बताया कि उन्होंने चार जनवरी से ग्राम पंचायत का सीआरएस पोर्टल लॉगिन ही नहीं किया है। जारी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का बाकायदा रजिस्टर में लेखा-जोखा रखा जाता है। जिन लोगों के फर्जी प्रमाणपत्र जारी हुए हैं, उनके नाम पता का ब्योरा इकट्ठा कर साइबर सेल को देंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि जांच के लिए एडीपीआरओ व एडीओ पंचायत की दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है। पंचायत सचिव की लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जारी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को डिलीट करा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular