Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeव्यापार/ एजूकेशन/पैसाBitcoin का प्राइस 1,05,000 डॉलर से ज्यादा

Bitcoin का प्राइस 1,05,000 डॉलर से ज्यादा

क्रिप्टो मार्केट में सोमवार को मामूली रिकवरी थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। हालांकि, बिटकॉइन को लेकर इनवेस्टर्स का सेंटीमेंट पॉजिटिव है। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस में भी बढ़ोतरी हुई है।

 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन 1,05,450 डॉलर से कुछ अधिक पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 0.30 प्रतिशत का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,500 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। तेजी वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Solana और BNB शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग एक प्रतिशत बढ़कर लगभग 3.29 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड पर बिटकॉइन का प्राइस 1,04,000 से नीचे जाने पर इसमें 60 करोड़ डॉलर से अधिक की लिक्विडेशंस हुई हैं। यह फरवरी के बाद से इसमें सबसे अधिक बिकवाली है। हालांकि, 1,03,000 डॉलर के लेवल के निकट इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से खरीदारी बढ़ने से इसे सपोर्ट मिला है और बिटकॉइन के प्राइस में रिकवरी हुई है।

अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump के टैरिफ बढ़ाने और डेरिवेटिव्स मार्केट में लिक्विडेशंस बढ़ने से क्रिप्टो मार्केट में वीकेंड पर वोलैटिलिटी बढ़ी है। हालांकि, Ether में मजबूती आ रही है। Ether में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ने से इसमें ब्रेकआउट हो सकता है। 

ट्रंप ने क्रिप्टो सेगमेंट पर बड़ा दांव लगाने का फैसला किया है। ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी Trump Media and Technology Group ने बिटकॉइन में लगभग 2.5 अरब डॉलर (लगभग 21,416 करोड़ रुपये) का इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया है।

हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका में बिटकॉइन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के ऑर्डर पर भी साइन किए थे। ट्रंप ने जिस एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं उसमें यह स्पष्ट किया गया है कि इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए टैक्सपेयर्स की रकम का इस्तेमाल नहीं होगा। Trump Media and Technology Group ने बताया है कि बिटकॉइन की इस खरीद के लिए लगभग 1.5 अरब डॉलर के शेयर्स और एक अरब डॉलर के कन्वर्टिबल नोट्स बेचे जाएंगे।

ये बिटकॉइन Trump Media की बैलेंस शीट में लगभग 75.9 करोड डॉलर के कैश और शॉर्ट-टर्म इनवेस्टमेंट के साथ रखा जाएगा। इस बिटकॉइन होल्डिंग के लिए Crypto.com और Anchorage Digital कस्टडी उपलब्ध कराएंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular