Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशअधिवक्ताओं को न्याय न मिलने पर विरोध प्रदर्शन हड़ताल जारी 

अधिवक्ताओं को न्याय न मिलने पर विरोध प्रदर्शन हड़ताल जारी 

फतेहपुर, बाराबंकी – तहसील फतेहपुर के अधिवयक्ताओं ने लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कलमबंद हड़ताल जारी की है और तहसील दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गुरुवार से एसडीएम कार्यालय पर धरना शुरू किया है। बताते चलें विवाद की शुरुआत विगत 18 फरवरी को हुई थी लेखपाल विवेक कुमार रावत और अधिवक्ता मनोज कुमार मौर्य के बीच कागज दुरुस्ती के मामले को लेकर विवाद हो गया था दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर अधिवक्ताओं का आरोप है कि लेखपाल ने मनोज कुमार मौर्य से रिश्वत मांगी थी। जिसकी दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन प्रशासन के दबाव में एक पक्षीय ही कार्यवाही की गई।लेखपाल की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद कर एक दर्जन अज्ञात वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया।हड़ताल का असर रजिस्ट्री कार्यालय पर भी पड़ा है। यहां एक भी बैनामा नहीं हुआ। स्टाम्प वेंडरों ने भी कोई स्टाम्प उपलब्ध नहीं कराया। अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी ने कहा कि जब तक लेखपाल पर भ्रष्टाचार की जांच नहीं होगी और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, रामलाल वर्मा, ओमप्रकाश यादव, हरिनाम वर्मा, प्रदीप निगम, यादवेंद्र सिंह, संजय नम्बरदार, गणेश शंकर मिश्रा, नफीस अहमद, रामानन्द रावत, मनोज यादव सतीश वर्मा, अलीउद्दीन शेख, प्रिन्स वर्मा, पुलकित श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, मोहम्मद फहद, प्रिंस कुमार सैनी, मोहम्मद इकबाल, सोनू, बंशी लाल, रमेश चंद्र रावत, संजय सिंह, समेत अधिवक्ता मौजूद रहें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular