Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

HomeNewsमेरठ: निर्जला एकादशी पर समाजसेवियों का अनुकरणीय कार्य — रोहटा रोड पुलिस...

मेरठ: निर्जला एकादशी पर समाजसेवियों का अनुकरणीय कार्य — रोहटा रोड पुलिस चौकी पर हुआ शर्बत वितरण कार्यक्रम

मेरठ, — समाजसेवा और मानवता की एक मिसाल आज उस समय देखने को मिली जब मेरठ के रोहटा रोड स्थित पुलिस चौकी पर निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गर्मी के इस तीखे दौर में राहगीरों और पुलिसकर्मियों के लिए यह आयोजन किसी संजीवनी से कम नहीं रहा। कार्यक्रम की अगुवाई समाजसेवी रुपेश चौधरी, हिमांशु वर्मा, और योगेश राणा ने की, जिनकी सक्रिय भागीदारी और सेवाभावना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

शर्बत वितरण स्थल पर लोगों की भीड़ देखने लायक थी। राह चलते लोगों ने रुककर शर्बत ग्रहण किया और आयोजकों को भूरी-भूरी प्रशंसा दी। खास बात यह रही कि इस आयोजन में रोहटा रोड पुलिस चौकी प्रभारी राजेश यादव एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने भी समाजसेवियों का भरपूर सहयोग किया, जिससे यह आयोजन पूर्णतया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान आयोजक रूपेश चौधरी ने कहा कि “निर्जला एकादशी का संदेश है सेवा और त्याग। इस तपते मौसम में अगर किसी को ठंडा जल या शर्बत मिल जाए, तो वही सच्चा पुण्य है।”

स्थानीय जनता और पुलिस प्रशासन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। आयोजकों ने आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular