Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशजैदपुर के पत्रकारों ने पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में निकाला...

जैदपुर के पत्रकारों ने पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में निकाला कैंडलमार्च

जैदपुर, बाराबंकी। सीतापुर के निर्भीक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारे पर कठोर कार्यवाही को लेकर जैदपुर के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बताते चलें कि सोमवार को जैदपुर के स्थानीय पत्रकारों द्वारा एक पत्रकार की हत्या होने पर नाराजगी जताने के मीडिया कार्यालय जैदपुर से थाना चैराहे के पास  कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया गया । जबकि पत्रकार के परिवार को सहायता देने की बात कही गयी।तथा पत्रकार सुरक्षा  कानून बनाकर तत्काल लागू करने की बात कही गयी। इस अवसर पर पत्रकार वसीम खान सतेंद्र वर्मा मेवालाल संदीप तिवारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी पदुम कुमार हंसराज सोनू वर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे। पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश निकाला कैंडल मार्च
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या को लेकर  रामसनेहीघाट के पत्रकारों ने एकजुट होकर सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकाल कर  विरोध जताते हुए  पत्रकारों ने सरकार से कई मांगें रखीं। उन्होंने राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की गई। छोटी हनुमानगढी भिटरिया से तहसील रामसनेहीघाट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पत्रकारों ने नायब तहसीलदार रामसनेहीघाट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि 8 मार्च को सीतापुर जिले के तहसील महोली के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को कुछ लोगों ने निर्भीक व निडर पत्रकारिता के चलते गोली मारकर दिनदहाड़े मौत के घाट उत्तार दिया। मृतक पत्रकार के परिवार को एक नौकरी व पत्नी को एक करोड रुपये मुआवजा के साथ ही भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाने की मांग की। वही पत्रकार को मारने वाले अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। जिससे भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसे कृत्य करने का दुस्साहस न कर सके।इस दौरान रामबाबू मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, राकेश श्रीवास्तव,पंडित कमलेश्वर तिवारी मोनू, अमर बहादुर सिंह, अजय तिवारी, दिनेश तिवारी, राजेंद्र त्रिवेदी, विकास पाठक, रामनारायण मिश्रा, काशीनाथ दीक्षित, अमर सिंह राणा, भक्तिमान पांडेय, पंकज शुक्ला, रामप्रकाश गुप्ता, मुकेश कुमार, दीपांशु, सूरज सिंह, पंकज राणा,अमित गुप्ता,अनिल कुमार,बृजेश कुमार, आलोक त्रिवेदी, किसान यूनियन के राम सुरेश तिवारी, मयाराम यादव, प्रवक्ता मनोज तिवारी, बसंत सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, आशीष मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular