Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीपिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की हुई मृत्यु, चार श्रद्धालु जख्मी

पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की हुई मृत्यु, चार श्रद्धालु जख्मी

जगदीशपुर, अमेठी – जगदीशपुर-अयोध्या हाईवे पर पिकअप की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया जिससे चालक की मौत हो गई और चार महिलाएं जख्मी हो गईं। ई रिक्शा चालक महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को घर छोड़ने जा रहा था। अयोध्या जिले के पूरबगांव सिधौना निवासी मायावती तिवारी (50), राधिका देवी (54) गांव की रहने वाली एक अन्य महिला और सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र के दत्ता का पुरवा गांव निवासी उमा पांडेय (40) प्रयागराज संगम स्नान करने गई थी। बुधवार को गंगा स्नान के बाद वापस लौटने पर घर जाने के लिए उन्होंने जगदीशपुर कस्बे से भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरब गांव निवासी महताब आलम का ई रिक्शा बुक करवाया था। रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आम घाट के पुल के पास सामने आ रही तेज रफ्तार पिकअप से ई-रिक्शा टकरा गया। हादसे में महताब संग चारों महिलाएं घायल हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन मौके पर छोड़ कर भाग गया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महताब को मृत घोषित करते हुए चारों को कुमारगंज स्थित अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ तनुज पाल ने बताया कि मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है। केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। ई-रिक्शा चालक महताब आलम का शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार देर शाम गांव पहुंचा। शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सकीना बानो रोते हुए बोली कि अब पांच बच्चों को अकेले कैसे पालेगी। घर में बेटी रूही, फलक, चाहत, आयात और इकलौता बेटा मोहम्मद अहमद का भी रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार में महताब इकलौते कमाने वाले थे जो किराए पर बैटरी रिक्शा लेकर चलाते थे। महताब आलम तीन भाइयों के बीच सबसे छोटा था। भाई अजमत रसूल और सलीम भी अलग ही रहते हैं। मां वजबुल निशा और पिता मोहम्मद अबरार भी बेटे से अलग रहते थे। भाई के मौत की खबर बहनों अमीरूल और नूरी को मिलने पर ससुराल से रोते बिलखते घर पहुंचीं।






RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular