Monday, August 25, 2025
spot_img

26.3 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरदो हिस्सों में बंटी नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,...

दो हिस्सों में बंटी नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, डिब्बों से अलग हुआ इंजन; बड़ा हादसा टला

बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई.

10 / 100 SEO Score

समस्तीपुर: जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला है। दरअसल, यहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बट गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए। वहीं मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इंजन से डिब्बों को जोड़ने के कार्य में जुटे हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुद्वीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई है।

समस्तीपुर से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। वहीं ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह से ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने का वीडियो भी सामने आया है। ट्रेन से उतरकर कुछ लोग वीडियो बनाते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि इंजन को बोगी से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही। बाद में इंजन को बोगी से जोड़कर ट्रेन को 11 बजकर 16 मिनट पर रवाना किया गया।

इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में रविवार देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह घटना मंचेश्वर स्टेशन के रेलवे यार्ड में देर रात 1.35 बजे हुई। इसमें कहा गया है कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बयान के अनुसार, मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं और छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया, जबकि पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस की यात्रा दोनों दिशाओं में गंतव्य स्टेशन से पहले ही समाप्त कर दी गई। इसमें बताया गया है कि उक्त रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन सोमवार सुबह 5.05 बजे बहाल कर दिया गया।

10 / 100 SEO Score
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular