Sunday, December 14, 2025
spot_img

24.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeहरियाणापलवलयुवाओं को नशे से दूर रखने की पहल: पलवल पुलिस की मुहीम

युवाओं को नशे से दूर रखने की पहल: पलवल पुलिस की मुहीम

पलवल जिला पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वरुण सिंगला, आईपीएस के दिशानिर्देश अनुसार जिला पुलिस “नशा मुक्त हरियाणा” अभियान अंतर्गत जिला को नशामुक्त बनाने एवं युवाओं को खेल से जोड़ने की मुहीम चला रही है।

अभियान के तहत पलवल के गांव असावटा में युवाओं की खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया और युवाओं को नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम, यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी जागरूक किया। इस आयोजन में आसपास के लगने वाले गांव की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सहित आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में खेल प्रतिभागी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने युवाओं को किया जागरूक —

इस दौरान युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि व्यायाम करना हमारे शरीर को दुरुस्त रखने के लिए अति आवश्यक है और खेलना एक प्रकार का व्यायाम है इसलिए युवाओं को अपना पसीना खेल के मैदान में बहाना चाहिए न कि अनैतिक कार्यों में अपनी ऊर्जा को व्यर्थ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलने से हमारा शरीर तो तंदुरुस्त रहता ही है परंतु इसके साथ-साथ हमारा दिमाग भी एकाग्र रूप से पूरी तरह काम करता है तथा हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा को बनाए रखना है तथा आलस्य को दूर भगाता है। इसलिए हर व्यक्ति को व्यायाम करना चाहिए या किसी भी प्रकार का खेल खेलना चाहिए जिसमें शरीर की कसरत होती रहे।

इसके साथ ही पुलिस टीम ने और युवाओं को नशे की दुष्परिणाम, डायल-112 एप, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों के बारे में और आमजन को नैतिक जिम्मेदारी के बारे में भी जागरूक किया।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular