Sunday, August 24, 2025
spot_img

25.1 C
Delhi
Sunday, August 24, 2025
spot_img

Homeफतेहपुरबहेरा सादात में इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर शमा की रौशनी में...

बहेरा सादात में इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर शमा की रौशनी में निकला जुलूस

दुलदुल का जुलूस निकाल कर हुई सीनाजनी एवं तकरीर

7 / 100 SEO Score

फतेहपुर— खागा तहसील क्षेत्रांतर्गत बहेरा सादात में करबला के शहीदों की याद में छोटे – छोटे बच्चों ने हाथों में शमा जलाकर जुलूस को धीरे – धीरे आगे बढ़ाया। इस दौरान हुई मजलिस को अंबेडकर नगर के मौलाना सय्यद अज़ीम रिज़वी ने नसीर हुसैन के बड़े इमाम बाड़े में पढ़ी और करबला की शहादत पर रौशनी डालते हुवे बताया की करबला में इमाम हुसैन के साथ – साथ उनका वफादार घोड़ा भी प्यासा रहा।

घोड़े ने जानवर होकर करबला के उन यजीदियों को बता दिया की देखो हम जानवर जरूर हैं लेकिन इतना समझते हैं कि हुसैन हक पर हैं और हुसैन ही दीन को कायम रखने वाले हैं लेकिन यजीदियोँ की किस्मत में तो जहन्नम की आग लिखी थी वो कैसे समझते दीन क्या है और इस्लाम क्या है। इमाम हुसैन के घोड़े ने अपने हुसैन के साथ जो वफादारी पेश की आज दुनिया के कोने – कोने में घोड़े को दुलदुल की शक्ल में सजा कर जो इज्जत बख्शी जाती है उससे पता चलता है कि यजीदी फौज जानवर से भी बत्तर थी जिसने रसूल के नवासों को कूफे से बारह हज़ार खत भेज कर करबला बुलाया और फिर उनको तीन दिनों तक भूखा – प्यासा रख कर शहीद कर दिया।


इसी कड़ी में बहेरा सादात के बड़े इमाम बाड़े से दुलदुल का जुलूस मोमबत्ती की रौशनी में निकाला गया और मातम करते हुवे जुलूस मरहूम हिदायत अली के आवास पर पहुंचा जहां इमाम हुसैन के ताबूत से हुसैन के वफादार घोड़े यानी दुलदुल से मिलाप हुआ जिसे देखने के लिए आस – पास के गांव से हजारों की भीड़ जमा हुई। अंजुमन जुल्फेकार हैदरी के बच्चों ने मातम किया। मोहम्मद अब्बास और हाशिम ने सवारी पढ़ते हुवे जुलूस को आगे बढ़ाया। कोर्रा सादात के मशहूर नौहा खान जर्रार पठान ने बेहतरीन कलाम पेश किए।

मंडवा सादात से सफदर मीर साहब के बेटे ने नौहा पढ़ कर ईमाम हुसैन को पुरसा पेश किया। इस मौके पर थाना सुल्तानपुर घोष के उप निरीक्षक शिवकुमार एवं इबरार खान अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बहेरा सादात की अंजुमन जुल्फेकार हैदरी की तरफ़ से हुसैनी आजादरों का आभार व्यक्त किया।

7 / 100 SEO Score
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular